Friday 19 February 2016

फ्रीडम 251 नहीं खरीद पा रहे? इन टिप्स से आपका हो सकता है 251 रुपये वाला फोन

freedom251.com वेबसाइट पर आ रही परेशानी का वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं तो नीचे दी गई ये टिप्स फोन खरीदने में आपकी मदद कर सकते हैं।

1- freedom251.com/cart पर सीधे जाइये। अगर आप इस लिंक पर एक ब्लैंक पेज देखते हैं और यह एरर बताता है तो इसे रिफ्रेश करते रहिए।
2- अपनी जानकारी जैसे, नाम, पता, ईमेल और मोबाइल नंबर देने के बाद ऑर्डर नाउ पर क्लिक करें।
3- अगर ब्लैंक पेज पर आप एरर देखते हैं तो इसे रिफ्रेश करते रहिये। इसके बाद अगर आप कनफर्म फॉर्म सबमिशन लिखा हुआ एक डायलॉग बॉक्स देखते हैं तो ओके कर दीजिये और तब तक रिफ्रेश करते रहिये जब तक यह काम ना करने लगे।
4- इसके बाद freedom251.com/index.php/guest/order_successfull/ABC123456789  पेज पर वापस पहुंच जायेंगे और आपको एक बार फिर यह पेज ब्लैंक दिख सकता है लेकिन जब तक ऑर्डर प्लेस ना हो तब तक इसे रिफ्रेश करते रहिये।

5- लेकिन रुकिये, अभी तक आपका फ्रीडम 251 ऑर्डर पूरा नहीं हुआ है क्योंकि अभी आपने पेमेंट डिटेल्स की एंट्री नहीं की है। अब आपको एक ई-मेल का इंतजार करना होगा जो उस ईमेल-एड्रेस पर आएगा जिसे आपने स्टेप 2 के दौरान भरा था। स्मार्टफोन को बुक करते वक्त हमसे इस ईमेल के लिए 48 घंटे तक का इंतजार करने को कहा गया। अपने जंक/स्पैम फोल्डर को चेक करते रहिये।

6- जब भी आपको ईमेल मिलता है तो उसमें दिए लिंक पर जाकर पेमेंट प्रक्रिया पूरी करिये, तब जाकर आपका ऑडर पूरा होगा।



How to Book Freedom 251


Dear People,

Please Follow These Steps for Booking .

Website -> Buy Now -> Fill the details -> Accept T&C -> Order Now

Hopefully You Have Good Internet Connection.

If same error occurs try to refresh your page untill you get any screen.

For More Details Visit :-

Follow Us On Twitter 
@Freedom_251
Team Freedom 251

Wednesday 17 February 2016

फ्रीडम 251 आधिकारिक तौर पर लॉन्च




पिछले कई दिनों से सुर्खियां बटोर रहा स्मार्टफोन फ्रीडम 251 आखिरकार बुधवार को लॉन्च हो गया। नई दिल्ली में बीजेपी सांसद मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षता वाले एक इवेंट में कंपनी रिंगिंग बेल्स ने फ्रीडम 251 को ऑफिशियली लॉन्च किया। लॉन्च इवेंट में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया और मेक इन इंडिया को फोकस में रखा गया। कंपनी के मुताबिक उसका ध्यान देश के ग्रामीण और कस्बों में रह रहे नागरिकों तक स्मार्टफोन पहुंचाना है।

फोन की चिप को फिलहाल ताइवान से इंपोर्ट किया जाएगा। फोन को पूरी तरह से भारत में ही बनाया जाएगा। कंपनी का लक्ष्य साल के अंत तक इस स्मार्टफोन के हार्डवेयर को 75 प्रतिशत तक भारत में ही बनाने का है। उसके बाद इस फोन के हार्डवेयर को पूरी तरह से भारत में ही विकसित किया जाएगा।

कंपनी के अध्यक्ष अशोक चड्ढा ने बताया कंपनी फिलहाल उत्तराखंड और नोएडा में दो मैन्युफेक्चरिंग प्लांट लगाने पर इनवेस्ट करेगी। उनका लक्ष्य इस पायलट प्रोजेक्ट में 500 करोड़ रुपए लगाने का है। कंपनी हर महीने फ्रीडम 251 की पांच लाख यूनिट बनाने पर जोर लगाएगी। आने वाले वक्त में कंपनी कुल पांच मैन्युफेक्चरिंग यूनिट खोलेगी।
कंपनी ने पुष्टि की कि इस स्मार्टफोन पर सरकार ने किसी तरह की कोई सब्सिडी नहीं दी है और ना ही इसे बनाने में सरकार का किसी तरह का कोई योगदान है। कंपनी आने वाले समय में हर महीने एक करोड़ स्मार्टफोन बेचना चाहती है। लॉन्च इवेंट में बताया गया कि अब तक उसे 2.5 लाख से ज्यादा ऑर्डर मिल चुके हैं। फिलहाल कंपनी को फोन के लिए ऑर्डर लेना बंद करना पड़ेगा।

फ्रीडम 251 में 4 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। हालांकि, अभी इसका रिज़ॉल्यूशन नहीं बताया गया है। फोन में क्वाडकोर एसओसी 1.3 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर के साथ 1 जीबी का रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन में 3.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। फोन में 3जी सपोर्ट भी मौजूद है। इस स्मार्टफोन में वाई-फाई कनेक्टिविटी भी दी गई है। बैटरी 1450 एमएएच की है। फोन में पहले से वुमन सेफ्टी, स्वच्छ भारत, फिशरमैन, फार्मर, मेडिकल, गूगल प्ले, व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब जैसे कई एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल होंगे। रिंगिंग बेल्स के मुताबिक, फ्रीडम 251 के साथ एक साल की वारंटी भी मिलेगी। ग्राहकों की मदद के लिए देशभर में कंपनी के 650 से ज्यादा सर्विस सेंटर मौजूद हैं।

इस स्मार्टफोन को 18 फरवरी सुबह 6 बजे से 21 फरवरी तक बुक किया जा सकता है. लेकिन दुनिया के इस सबसे सस्ते फोन को पाने के लिए आपको 30 जून तक इंतजार करना होगा।

लॉन्च इवेंट में सांसद मुरली मनोहर जोशी ने फोन की तारीफ करते हुए कहा, ''यह जरूरी है कि डिजिटल प्रोडक्ट्स को भारत में ही बनाया जाए। जब तक भारत कुछ नया नहीं खोजता और बनाता है तब तक देश उन्नति नहीं कर  सकता। अगर टेक्नोलॉजी महंगी है तो यह यूजलेस है। टेक्नोलोजी ऐसी होनी चाहिए जो मछुआरों से लेकर छात्रों और किसानों तक के काम आ सके। लेकिन सस्ती टेक्नोलॉजी भी ऐसी होनी चाहिए जो काम की हो। ''

कंपनी के मुताबिक, इस फोन के सभी हिस्सों को मिलाकर इस तरह के फोन की कीमत लगभग 2000 रुपये के आसपास होती है, लेकिन मेक इन इंडिया की मदद से हम इसकी लागत में 400 रुपए कम किए। इसके अलावा फोन को ऑनलाइन बेचकर भी हम 400 रुपए बचा पाएंगे। लेकिन जैसे-जैसे फोन की संख्या बढ़ती जाएगी हम आर्थिक तौर पर 400 रुपए और बचा लेंगे। इसके बाद यह एक बड़ा प्लेटफॉर्म होगा। हम ऐसा प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं जो ग्राहकों के खरीदने लायक हो। हम एक फोन से बहुत थोड़ा सा ही मुनाफा चाहते हैं।"

इसके साथ ही रिंगिंग बेल्स के निदेशक मोहित गोयल ने कहा, ''यह तो बस शुरुआत है, आने वाले समय में हम अलग-अलग दाम वाले दूसरे हैंडसेट भी बाजार में उतारेंगे। इसके अलावा एक या दो साल में हम बेल्स सिम कार्ड भी लॉन्च करेंगे जिसमें भी कुछ आकर्षक और अनोखे फीचर होंगे।''


फ्रीडम 251 है सबसे सस्ता स्मार्टफोन, मात्र 251 रुपये में मिलेगा





भारतीय कंपनी रिंगंग बेल्स बुधवार को सबसे सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम 251 से पर्दा उठाने वाली है। कंपनी ने इसे भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया है। माना जा रहा है कि मात्र 251 रुपये की कीमत वाला यह स्मार्टफोन दुनिया का भी सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। फ्रीडम 251 एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप से लैस है। इस फोन की बुकिंग गुरुवार को सुबह 6 बजे से शुरू होगी।

कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही 3000 रुपये में 4जी एलटीई स्मार्टफोन पेश कर सबको चौंका दिया था। कंपनी का फ्रीडम 251, भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'मेक इन इंडिया' अभियान का ही एक परिणाम है।

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है, ''हमारा लक्ष्य भारत के दूर-दराज के गांव से लेकर हर कस्बे में लोगों तक कम से कम दाम में लेटेस्ट डिजिटल टेक्नोलोजी वाला स्मार्टफोन पहुंचाने का है, ताकि उन लोगों को भी दूसरे लोगों की तरह ही समान विकास और अवसर मिल सके। आसान शब्दों में कहें तो हमें आने वाले अच्छे भविष्य के लिए कुछ इनोवेटिव बनाना है।''

फ्रीडम 251 में 4 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। हालांकि, अभी इसका रिज़ॉल्यूशन नहीं बताया गया है। फोन में क्वाडकोर एसओसी 1.3 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर के साथ 1 जीबी का रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन में 3.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। फोन में 3जी सपोर्ट भी मौजूद है। इस स्मार्टफोन में वाई-फाई कनेक्टिविटी भी दी गई है। बैटरी 1450 एमएएच की है। फोन में पहले से वुमन सेफ्टी, स्वच्छ भारत, फिशरमैन, फार्मर, मेडिकल, गूगल प्ले, व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब जैसे कई एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल होंगे। रिंगिंग बेल्स के मुताबिक, फ्रीडम 251 के साथ एक साल की वारंटी भी मिलेगी। ग्राहकों की मदद के लिए देशभर में कंपनी के 650 से ज्यादा सर्विस सेंटर मौजूद हैं।

अनुमान है कि सिर्फ 251 रुपये का यह स्मार्टफोन ज्यादातर लोगों को खासा पसंद आएगा। पिछले साल जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में सिर्फ 14 प्रतिशत जनसंख्या के पास ही स्मार्टफोन है।

Tuesday 16 February 2016

How to book Freedom 251


Freedom 251 Android smartphone Online Booking will go live on February 18, 2016 in their website freedom251.com starting at 6 AM in the morning and will be available for booking online only for the earliest customers before the stocks last.

Freedom 251 by Ringing Bells will go for pre-order sale online as well as through offline mobile stores present across India from February 18th at 6AM. Freedom 251 also boasts to have over 650 service centers across India to support their customers on any issues they encounter with their Android smartphone device.




Freedom 251 Online Booking Rs. 251 – Freedom-251

Freedom 251 is a brand new Android Smartphone from Ringing Bells Pvt Ltd., an Indian electronics manufacturing company. Freedom 251 smartphone costing just Rs.251 is the cheapest ever manufactured Android smartphone in the world.

Freedom 251 Android smartphone runs on Android 5.1 (i.e. Android Lollipop) Operating System (OS) provided by Google for free for all smartphone manufacturers across the world running on a 1.4 GHz quad core processor.



When it comes to display, Freedom 251 boasts an IPS qHD display screen capable for easily streaming high quality High Definition video and graphics with crystal clear view points.

Freedom 251 Android smartphone's IPS display is very much same as the display screens you can find in any latest high end smartphones including that manufactured by LG, Samsung or HTC. In fact, what Apple touts as Retina Display on their iPhones are said to be just another marketing term used to describe the IPS display screen.

With Freedom 251 Android Smartphone going on pre-booking sale starting from February 18, 2016 from 6 AM, people are flocking across their website to find more information for the booking process.

We have received information that Freedom 251 Android Smartphone by Ringing Bells will also be available for prebook/advance booking purchase at several offline smartphone reseller stores across India.

We will keep you posted as and when we get more information on these retailers pan India, so keep visiting this blog for more information.

[ONLINE BOOKING]: BUY FREEDOM 251 ANDROID SMARTPHONE FOR JUST Rs.251 IN INDIA

Freedom 251 Android smartphone Online Booking will go live on February 18, 2016 in their website freedom251.com starting at 6 AM in the morning and will be available for booking online only for the earliest customers before the stocks last.

Freedom 251 by Ringing Bells will go for pre-order sale online as well as through offline mobile stores present across India from February 18th at 6AM. Freedom 251 also boasts to have over 650 service centers across India to support their customers on any issues they encounter with their Android smartphone device.


With an increase in pre-orders for this cheapest Android smartphone, Freedom 251 is expected to be delivered by June 2016 after online/offline pre-ordering on February 18, 2016. With Freedom 251's such unimaginable lucrative price point, one can imagine the stocks to empty out within no time. We hope the freedom251.com website can handle this surge in traffic successfully.


Freedom 251 Features:

Freedom 251 is a new Android smartphone launched by Ringing Bells Pvt. Limited for just Rs. 251 in India. Freedom 251 will boast a 4 inch IPS qHD display with capacitive touchscreen for the best video, pictures, browsing and game experience.

Freedom 251 also features a 3.2 MP Rear Camera and a 0.3 MP front camera for your video calling pleasure. For the selfie lovers, Freedom 251 also boasts a unique touchless selfie feature for capturing your selfie moments automatically.

Freedom 251 also comes with a quad core 1.3 GHz processor capable for HD quality video viewing for viewers pleasure.

On the memory front, Freedom 251 Android smartphone boasts an 1GB RAM support with 8GB inbuilt memory. Freedom 251 Android smartphone also supports expandable SD Card memory storage for up to 32GB.

Regarding Freedom 251 battery, it boasts a 1450 mAh battery sufficient for an entire day's usage of your Android smartphone with moderate usage of voice, text and internet browsing.

Freedom 251 also supports 3G internet for your fast browsing experience and comes with Android 5.1 (aka Android Lollipop) Operating System (OS) and secured with 1 year warranty.

With Prime Minister of India Narendra Modi's recent call for their Make In India program, this Freedom 251 Android smartphone by Ringing Bells will give the much needed boost for the program while making the purchase of an Android smartphone so much more easily affordable by the Indians especially those in the rural areas of the country.

Here is us wishing the very best for the country's first cheapest ever Android smartphone - Freedom 251 for all their success and victory in the heavily competitive smartphone market.